ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड पहले टेस्ट एवं अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज एकमात्र लखनऊ टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड 112 अंकों के साथ दूसरे, इंग्लैंड 102 अंकों के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया 102 अंकों के साथ पांचवें और पाकिस्तान 80 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज की टीम एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुँच गई है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और इस वजह से विराट कोहली फिर से नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। एडिलेड टेस्ट में 335 रनों की शानदार पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर 12 स्थान के जबरदस्त फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जो रुट चार स्थान के फायदे से सातवें और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन 6 स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 में तीन नए बल्लेबाजों के आने के कारण अजिंक्य रहाणे एक स्थान के नुकसान से छठे, न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स तीन स्थान के नुकसान से नौवें और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने तीन स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के मयंक अग्रवाल दो स्थान के नुकसान से 12वें और रोहित शर्मा तीन स्थान के नुकसान से 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के बाबर आज़म दो स्थान के फायदे से 13वें और शान मसूद 10 स्थान के फायदे से 47वें, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर दो स्थान के फायदे से 16वें, इंग्लैंड के रोरी बर्न्स 10 स्थान के फायदे से 36वें, ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन तीन और मैथ्यू वेड 6 स्थान के फायदे से 64वें एवं वेस्टइंडीज के शेन डाउरिच 9 स्थान के फायदे से 41वें, शमाराह ब्रुक्स 68 स्थान के फायदे से 62वें और जॉन कैम्पबेल 24 स्थान के फायदे से 74वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। न्यूजीलैंड के नील वैगनर एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के कीमार रोच टॉप 10 से बाहर 11वें स्थान पर खिसक गए हैं और इस वजह से मोहम्मद शमी दसवें स्थान पर पहुंच गए। इसके अलावा टॉप 10 में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह पांचवें और रविचंद्रन अश्विन नौवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर न्यूजीलैंड के टिम साउदी एक स्थान के फायदे से 13वें, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क चार स्थान के फायदे से 14वें और नाथन लायन एक स्थान के फायदे से 21वें, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड एक स्थान के फायदे से 15वें, क्रिस वोक्स तीन स्थान के फायदे से 23वें और सैम करन चार स्थान के फायदे से 50वें, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 13 स्थान के फायदे से 49वें एवं वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस पांच स्थान के फायदे से 34वें और रहकीम कॉर्नवॉल 63 स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर की रैंकिंग में जेसन होल्डर पहले स्थान पर अभी भी मौजूद हैं, वहीं वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स टॉप 10 में पहुंच गए हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 928
2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 923
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 877
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 791
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 764
6 अजिंक्य रहाणे भारत 759
7 जो रुट इंग्लैंड 752
8 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 731
9 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 726
10 दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 723
टॉप 10 गेंदबाज
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 900
2 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 839
3 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 830
4 नील वैगनर न्यूजीलैंड 814
5 जसप्रीत बुमराह भारत 794
6 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 783
7 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 782
8 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 776
9 रविचंद्रन अश्विन भारत 772
10 मोहम्मद शमी भारत 771
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें