रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में चौंकाने वाला फायदा, टॉप 10 से दिग्गज बल्लेबाज बाहर 

Enter caption
रोहित शर्मा

आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड तीसरे डे-नाईट टेस्ट के बाद हालिया टेस्ट रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा को सबसे जबरदस्त फायदा हुआ है और वह टॉप 10 में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स को नुकसान हुआ है और वह टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।

बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे और मार्नस लैबुशेन तीसरे स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट चौथे स्थान पर ही हैं, लेकिन उन्हें 16 अंकों का नुकसान हुआ। विराट कोहली को दो अंकों का नुकसान हुआ और वह पांचवें स्थान पर ही हैं। रोहित शर्मा 6 स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। चेतेश्वर पुजारा दो स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर हैं और बेन स्टोक्स एक स्थान के नुकसान से टॉप 10 के बाहर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे एक स्थान के नुकसान से 13वें, ऋषभ पंत तीन स्थान के नुकसान से 14वें, शुभमन गिल दो स्थान के नुकसान से 54वें और रविचंद्रन अश्विन 81वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड की तरफ से टॉप 10 के बाहर सिर्फ जैक क्रॉली को फायदा हुआ है और वह 15 स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डॉमिनिक सिबली 51वें, ओली पोप 62वें, जॉनी बेयरस्टो 70वें और बेन फोक्स 94वें स्थान पर हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 919

2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 891

3 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 878

4 जो रुट इंग्लैंड 853

5 विराट कोहली भारत 836

6 बाबर आज़म पाकिस्तान 760

7 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 747

8 रोहित शर्मा भारत 742

9 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 724

10 चेतेश्वर पुजारा भारत 708

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now