न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी की हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया और टीम रैंकिंग में उन्हें तीन अंकों का फायदा हुआ। न्यूजीलैंड की टीम अब 103 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं 72 अंकों के साथ वेस्टइंडीज आठवें स्थान पर है।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में रॉस टेलर ने टॉप 10 में वापसी की है। हैमिल्टन टेस्ट में मैन ऑफ़ द मैच रहे टेलर ने शतक लगाया था और उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। रॉस टेलर के 10वें स्थान पर आने से डीन एल्गर टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा टॉप 10 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और स्टीव स्मिथ अभी भी टॉप पर हैं। टॉप 10 के बाहर न्यूजीलैंड के जीत रावल चार स्थान के फायद से 30वें और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 5 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस 7 स्थान के फायदे से 38वें और शेन डाउरीच 6 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर बरकरार हैं। टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज के मिगुएल कमिंस को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है और वह 14 स्थान के फायदे से 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शैनन गैब्रियल दो स्थान के फायदे से 21वें और न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर एक स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले और रविन्द्र जडेजा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। बेन स्टोक्स तीसरे, रविचंद्रन अश्विन चौथे और मोइन अली पांचवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: