ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: दक्षिण अफ्रीका को भारी अंक मिले, भारत शीर्ष पर बरक़रार

दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका पर क्लीन स्वीप करने तथा न्यूजीलैंड के बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को टेस्ट टीम रैंकिंग जारी की। दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका का क्लीनस्वीप करने के बाद 5 अंकों का फायदा मिला, जबकि लंका को चार अंकों का नुकसान झेलना पड़ा है। यह भी पढ़े : ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: अश्विन शीर्ष पर बरक़रार, कगिसो रबाडा पहली बार टॉप-5 में हुए शामिल विराट कोहली के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया शीर्ष पर काबिज है और दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से वह 11 अंक की बढ़त पर है। भारत के कुल 120 अंक है और उसके लंबे समय तक शीर्ष पर काबिज रहने की उम्मीद है। सीरीज में वाइटवॉश के कारण श्रीलंका को 5 अंकों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। 3-0 की जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। तीन मैचों की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के 102 अंक थे और अब इसमें पांच अंकों का इजाफा हुआ है, जिसके बाद उसके 107 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में 101 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान की टीम 97 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। यह भी पढ़े : ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: हाशिम अमला छठें स्थान पर पहुंचे, डीविलियर्स फिसले न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 7 विकेट से हराया और अब दूसरे टेस्ट में भी मात देकर वह पाकिस्तान को पछाड़ पांचवें स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगी। इन सीरीजों के बाद भारत की टीम एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी और उसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी। पाँचों मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत की टीम पहले स्थान पर अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी। अब देखना है कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में अच्छा प्रदर्शन करके रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रह पाती है या 1 अप्रैल से पहले दक्षिण अफ्रीका उन्हें पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। टीम रैंकिंग

रैंक टीम अंक
1 भारत 120
2 ऑस्ट्रेलिया 109
3 दक्षिण अफ़्रीका 107
4 इंग्लैंड 101
5 पाकिस्तान 97
6 न्यूजीलैंड 96
7 श्रीलंका 92
8 वेस्टइंडीज 69
9 बांग्लादेश 65
नोट : ज़िम्बाब्वे की टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं और उनके 5 अंक हैं