आईसीसी साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ चुका है और इसमें पुरुष वर्ग में सिर्फ एक ही मुकाबले के आधार पर बदलाव हुए हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव में खेला गया एकमात्र टेस्ट मुकाबला ही खिलाड़ियों के फेरबदल का कारण बना है। इस मुकाबले को श्रीलंका ने 192 रनों से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में पिछले महीने के प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए श्रीलंका के कामिन्दु मेंडिस ने अपनी 92 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 18 स्थान के फायदे से संयुक्त 46वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं, दिमुथ करुणारत्ने एक स्थान के नुकसान से आठवें, कप्तान धंनजय डी सिल्वा दो स्थान के नुकसान से 16वें, एंजेलो मैथ्यूज दो स्थान के फायदे से 25वें, कुसल मेंडिस तीन स्थान के फायदे से 52वें और निशान मदुषका 14 स्थान के फायदे से 91वें स्थान पर हैं।
बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम दो स्थान के नुकसान से 26वें, लिटन दास पांच स्थान के नुकसान से 29वें, शाकिब अल हसन एक स्थान के नुकसान से 43वें, मोमिनुल हक़ चार स्थान के फायदे से संयुक्त 46वें, कप्तान नजमुल होसैन शंटो आठ स्थान के नुकसान से 61वें, ज़ाकिर हसन तीन स्थान के फायदे से 75वें, मेहदी हसन मिराज 11 स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भी कामिन्दु मेंडिस को फायदा हुआ है और दूसरी पारी में तीन विकेट से 46 स्थान की छलांग लगाई है। वहीं, प्रभात जयसूर्या तीन स्थान के नुकसान से 11वें, असिथा फर्नांडो सात स्थान के फायदे से 27वें, कसून रजिता एक स्थान के नुकसान से 39वें, विश्वा फर्नांडो दो स्थान के फायदे से 41वें और लाहिरू कुमारा दो स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर हैं।
बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम तीन स्थान के नुकसान से 18वें, मेहदी हसन मिराज चार स्थान के नुकसान से 24वें, शाकिब अल हसन एक स्थान के नुकसान से 29वें और खालिद अहमद छह स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं, डेब्यूटांट हसन महमूद ने रैंकिंग में प्रवेश करते हुए 95वें स्थान पर जगह बनाई।
जयसूर्या के टॉप 10 से बाहर होने के कारण इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन एक-एक स्थान के फायदे से क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर पहुँच गए हैं।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के कारण भी कुछ बदलाव हुए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन 10 स्थान के फायदे से संयुक्त दसवें और ब्रूक हालीडे नौ स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की एमी जोन्स पांच स्थान के फायदे से 12वें और मैया बुशियर 19 स्थान के फायदे से 71वें स्थान पर पहुँच गईं हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की केट क्रॉस एक स्थान के फायदे से तीसरे, नताली शीवर ब्रंट नौ स्थान के फायदे से 17वें एवं न्यूजीलैंड की अमेलिया केर चार स्थान के फायदे से दसवें, जेस केर चार स्थान के फायदे से 12वें और हन्नाह रोव तीन स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में अमेलिया दो स्थान के फायदे से तीसरे और सूजी बेट्स 15 स्थान के फायदे से 33वें एवं नताली शीवर एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुँच गईं हैं।
श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच खेली गई T20I सीरीज के कारण भी फेरबदल हुए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू एक स्थान के फायदे से संयुक्त सातवें और हर्षिता समरविक्रमा दो स्थान के फायदे से 18वें एवं दक्षिण अफ्रीका की एने बॉश एक स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर हैं। इसके अलावा नदीन डी क्लर्क 53वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली एक स्थान के फायदे से छठे और ग्रेस हैरिस 15 स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुँच गई हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में नदीन डी क्लर्क 38वें, ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड दो-दो स्थान के फायदे से क्रमशः 17वें और 22वें स्थान पर पहुँच गईं हैं। बांग्लादेश की राबिया खान पांच स्थान के फायदे से 16वें और नाहिदा अख्तर दो स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर हैं।
रैंकिंग में फायदा पाने वाली अन्य बल्लेबाजों में पापुआ न्यू गिनी की तान्या रूमा (तीन स्थान के फायदे से 29वें) और जिम्बाब्वे के कप्तान चिपो-मुगेरी तिरिपानो (सात स्थान के फायदे से 47वें) शामिल हैं।