ICC ने की टेस्ट क्रिकेट में बड़े बदलाव की तैयारी, भारत समेत इन तीन बोर्ड के साथ होगी चर्चा; पढ़ें पूरी खबर

ICC Chair Inaugural Event - Source: Getty
ICC Chair Inaugural Event - Source: Getty

Two-Tier Test System: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। सीरीज के हर मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरे नजर आए। इसी के साथ ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग पर भी भारी सांख्य में लोग इस सीरीज के साथ जुड़े। इससे पता चलता है कि जब दो बड़े देश एक-दूसरे के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलते हैं, तो फैंस उसे काफी पसंद करते हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए अब आईसीस दो स्तरीय टेस्ट व्यवस्था की संभावना पर विचार कर रहा है।

टेस्ट क्रिकेट के लिए आईसीसी बना रहा नई योजना

आईसीसी भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड के साथ मिलकर इन तीन देशों के बीच और टेस्ट सीरीज करवाना चाहता है। द ऐज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह इस मुद्दे पर इंग्लैंड के प्रमुख रिचर्ड थॉम्पसन और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड और से बात करेंगे। ये मीटिंग इस महीने के आखिर में हो सकती है। वहीं, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टेस्ट फॉर्मेट में दो स्तरीय व्यवस्था की कोई भी योजना 2027 में मौजूदा भावी दौरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही शुरू होगी।

गौरतलब हो कि टी20 फॉर्मेट शुरू होने के बाद से फैंस टेस्ट क्रिकेट को देखना ज्यादा पसंद नहीं करते। फैंस सिर्फ बड़े देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को ही देखने में रूचि दिखाते हैं। टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए आईसीसी निरंतर प्रयास कर रहा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी इसी वजह से की गई थी।

अगर तीनों क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की इस योजना में दिलचस्पी दिखाते हैं, तो ये टेस्ट क्रिकेट को पसंद करने वाले फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी होगी। इसी के साथ आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड की कमाई में भी इजाफा देखने को मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा WTC 2025 फाइनल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे साइकल का फाइनल मैच इस बार दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से मात देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार WTC का फाइनल खेलने का सपना टूट चुका है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications