न्यूजीलैंड में जनवरी-फरवरी में होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए मेजबानों के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और आयरलैंड ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। कायलम बोशियर को 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। रेनार्ड वैन टोंडर 15 सदस्यीय दक्षिण अफ़्रीकी टीम की कमान सम्भालेंगे, वहीं हैरी ब्रूक को इंग्लैंड और हैरी टेक्टर को आयरलैंड का कप्तान नियुक्त किया गया है। 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में आयरलैंड को पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। इंग्लैंड की टीम ग्रुप सी में बांग्लादेश, नामीबिया और कनाडा के साथ मौजूद है। ग्रुप ए में मेजबान न्यूजीलैंड, गत विजेता वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और केन्या की टीमें हैं, वहीं ग्रुप बी में भारत, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी को रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा। विश्व कप के पहले दिन चारों ग्रुप के एक-एक मुकाबले खेले जाएँगे। ग्रुप ए में मेजबान न्यूज़ीलैंड का सामना गत विजेता वेस्टइंडीज से होगा। ग्रुप बी में ज़िम्बाब्वे की टीम के सामने पापुआ न्यू गिनी होगी, वहीं ग्रुप सी में नामीबिया का सामना बांग्लादेश से होगा। ग्रुप डी में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को नामीबिया के खिलाफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला मैच 14 जनवरी को केन्या के खिलाफ और आयरलैंड की टीम अपना पहला मैच 14 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दूसरा मुकाबला 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 23, 24, 25 और 26 जनवरी को खेले जाएंगे। 27 और 28 जनवरी को सुपरलीग के प्ले-ऑफ सेमीफाइनल और 29 एवं 30 जनवरी को सुपर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएँगे। न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: कायलम बोशियर (कप्तान), फिन एलन (विकेटकीपर), जैकब भुला, मैक्स चू, कैटेन क्लार्क, मैथ्यू फिशर, ल्युक जॉर्जसन, बेन लॉकरोज, कैलम मैकलैकलन, फेलिक्स मरे, संदीप पटेल, डेल फिलिप्स, रचिन रविन्द्र, कोनोर सुलिवन, टॉड वॉटसन। दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: रेनार्ड वैन टोंडर (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज्क, गेराल्ड कोटज़ी, जेड डी क्लर्क, जीन डू प्लेसी, फ्रेज़र जोन्स, वैनडाइल मक्वेटू, एंडाइल मोकगकाने, अखोना एमन्याका, क्गौडिज मोलेफे, जेसन निमैंड, थंडो एंटिनी, जिवेशन पिल्लै, हर्मन रोल्फस, केनन स्मिथ। इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: हैरी ब्रूक (कप्तान), इथन बैम्बर, लियम बैंक्स, टॉम बैंटन, जैक डेविस, एडम फिंच, ल्युक होलमैन, विल जैक्स, टॉम लैमोनबाइ, डीलोन पेनिंगटन, सैविन परेरा, प्रेम सिसोदिया, टॉम स्क्रिवेन, फिनले ट्रिनोथ, रोमन वॉकर। आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: हैरी टेक्टर (कप्तान), इयान एंडर्स, आरोन कॉली, वरुण चोपड़ा, मार्क डोनेगन, जोनाथन गार्थ, जेमी ग्रासी, रीस केली, ग्राहम केनेडी, जोशुआ लिटिल, सैम मर्फी, मैक्स नेविल, नील रॉक, मॉर्गन टॉपिंग और एंड्रू विन्सेंट।