भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अजेय रहते हुए बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी अगले चरण में पहुंचे

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup) 2024 में 2 फरवरी को सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीन टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल रहा। सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में भारत ने नेपाल को 132 रनों से हराया और मौजूदा संस्करण में अपनी विनिंग स्ट्रीक कायम रखी। ग्रुप 2 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में ऊपर होने के कारण अगले चरण में जाने में सफल रही। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

ब्लोमफोंटिन में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 297/5 का स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच सचिन दास ने 101 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली। कप्तान उदय सहारन ने भी शतक जड़ा और 100 रन बनाये। नेपाल के गुलशन झा ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए नेपाल की टीम पूरे ओवर खेलने में सफल रही लेकिन 165/9 का ही स्कोर बना पाई। भारत के सौम्य पण्डे ने चार विकेट लिए।

सैम कोंस्टास ने बेहतरीन शतक लगाया
सैम कोंस्टास ने बेहतरीन शतक लगाया

किमबर्ले में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 227/8 का स्कोर बनाया, जिसमें सैम कोंस्टास ने सबसे ज्यादा 108 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से नाथन एडवर्ड ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 4.3 ओवर में 24/2 का स्कोर बना लिया था लेकिन फिर बारिश के कारण खेल संभव नहीं हुआ।

क्वेन मफाका ने यूथ वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट का रिकॉर्ड बनाया
क्वेन मफाका ने यूथ वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट का रिकॉर्ड बनाया

पोचेफ़स्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 232/8 का स्कोर बनाया। एल प्रिटोरियस ने 71 और राइली नॉर्टन ने नाबाद 41 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 23.2 ओवर में 113 का स्कोर बनाकर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के क्वेन मफाका ने 21 रन देकर छह विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

आपको बता दें कि 1 फरवरी को 16वें स्थान के लिए बेनोनी में खेले गए प्ले-ऑफ मुकाबले में स्कॉटलैंड ने नामीबिया के खिलाफ 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड ने 251/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में नामीबिया ने 248/6 का स्कोर बनाया। स्कॉटलैंड के बहादर इसाख़िल (54 गेंद 76*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now