आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup) 2024 में सुपर सिक्स स्टेज की शुरुआत 30 जनवरी से हुई। आज खेले गए मुकाबलों में भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को जीत मिली। ग्रुप 1 में भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रन और पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया। वहीं, ग्रुप 2 में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की।
ब्लोमफोंटिन में खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 295/8 का स्कोर बनाया। मुशीर खान ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक जमाया और 126 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं, ओपनर आदर्श सिंह ने 52 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से मेसन क्लार्क ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 28.1 ओवर में सिर्फ 81 पर सिमट गई। भारत के सौम्य पांडे ने 4 विकेट झटके। मुशीर को (126 गेंद 131 और 2/10) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पोचेफ़स्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 48.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 181 का स्कोर बनाया। जॉन मैकनेली ने सबसे ज्यादा 53 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 43.4 ओवर में 182/7 का स्कोर बनाया। अहमद हसन (72 गेंद 57* और 2/37) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
किमबर्ले में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 231 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से दिनुरा कालूपहाना ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से रानेइको स्मिथ ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवर में 232/7 का स्कोर बनाया। कैरेबियाई बल्लेबाज स्टीव वेडरबर्न (71 गेंद 61) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।