ICC Women's T20 World Cup 2020 - ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

मेलबर्न में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 151/7 का स्कोर बनाया और सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के 60 और रचेल हेंस के ताबड़तोड़ 19 रनों की मदद से 155 रन बनाये। एलिस पेरी और कप्तान मेग लैनिंग ने 21-21 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से एना पैटरसन ने दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान और इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से केटी मार्टिन ने 18 गेंदों में 37 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। उनके अलावा कप्तान सोफी डिवाइन ने 31 और मैडी ग्रीन ने 28 रनों का योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया वारेहम ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा मेगन शूट ने भी तीन विकेट लिए।

श्रीलंका की जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई
श्रीलंका की जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई

आज मेलबर्न में ही खेले गए ग्रुप ए के एक और मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने हसिनी परेरा के नाबाद 39 रनों की मदद से सिर्फ एक विकेट खोकर 16वें ओवर में जीत हासिल कर ली। शशिकला सिरिवर्धने ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कल ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का सामना थाईलैंड से होगा। दोनों मुकाबले सिडनी में खेले जाएंगे।

Quick Links