सिडनी में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 17 रन और 16वें मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 46 रन से हराकर ग्रुप बी से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण अफ्रीका की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है, वहीं इंग्लैंड ने पहला मैच हारने के बाद लगातार तीसरी जीत दर्ज़ करते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया।
आज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 136/6 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 'प्लेयर ऑफ द मैच' लौरा वोल्वार्ट ने 36 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा मरीज़ाने कैप ने 32 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें - भारत ने श्रीलंका को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज़ की, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया
137 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की तरफ से आलिया रियाज़ ने 32 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं। उन्होंने इरम जावेद (18 गेंद 17*) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनिम इस्माइल, कप्तान डेन वैन निकर्क और नोनकुलुलेको एमलाबा ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 143/5 का स्कोर बनाया। 'प्लेयर ऑफ द मैच' नताली शीवर ने 56 गेंदों में 57 रनों की बढ़िया पारी खेली। उनके अलावा डैनिएल वायट ने 27 गेंदों में 29 और एमी एलेन जोन्स ने 13 गेंदों में 23 रनों की तेज़ पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से शकेरा सेलमन, अनीसा मोहम्मद, स्टेफनी टेलर और एफी फ्लेचर ने एक-एक विकेट लिया।
144 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 97 रन ही बना सकी और उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से ली-एन किर्बी ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाये, वहीं कप्तान स्टेफनी टेलर 15 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एकलेस्टन ने तीन और साराह ग्लेन ने दो विकेट लिए।
कल ग्रुप ए में सेमीफाइनल में जगह के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, वहीं श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों मुकाबले मेलबर्न में खेले जाएंगे।