कैनबरा में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सातवें मैच में इंग्लैंड ने थाईलैंड को 98 रन और आठवें मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया। ग्रुप बी के आज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने कप्तान हीदर नाइट के धुआंधार शतक की मदद से 176/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 78/7 का स्कोर ही बना सकी। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 124/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रह और 7 रन तक दोनों ओपनर (एमी जोन्स और डैनिएल वायट) खाता खोले बिना आउट हो गई थी। हालाँकि इसके बाद हीदर नाइट और नताली शीवर ने तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाकर थाईलैंड को निराश कर दिया। प्लेयर ऑफ द मैच हीदर नाइट ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया और 66 गेंदों में 13 चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 108 रन बनाकर नाबाद रहीं। नताली शीवर ने 52 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली।
यह भी पढ़ें - भारत ने बांग्लादेश को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया
बड़े लक्ष्य के जवाब में थाईलैंड की टीम कहीं आसपास भी नहीं दिखी और पूरे ओवर खेलने के बाद भी 78 रन ही बना सकीं। नट्टकन चांटम ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये, वहीं इंग्लैंड की तरफ से आन्या श्रबसोल ने सबसे ज्यादा तीन और नताली शीवर ने दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर में 28 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। यहाँ से कप्तान स्टेफनी टेलर (47 गेंद 43) और विकेटकीपर शेमैन कैम्पबेल (36 गेंद 43) ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 100 के करीब पहुंचाया। हालाँकि पाकिस्तान ने अंत में फिर से वापसी की और वेस्टइंडीज 124 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग, निदा डार और ऐमन अनवर ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' जावेरिया खान (28 गेंद 35) ने मुनीबा अली (26 गेंद 25) के साथ 58 रनों की साझेदारी निभाई। आठवें ओवर में जावेरिया और 12वें ओवर में 77 के स्कोर पर मुनीबा आउट हुईं। इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ (37 गेंद 39*) और निदा डार (20 गेंद 18*) ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
कल ग्रुप ए के मुकाबलों में भारत का सामना न्यूजीलैंड से मेलबर्न और ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से कैनबरा में होगा।