सिडनी में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया और ग्रुप स्टेज में ज्यादा अंकों के कारण भारतीय टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने सभी चार मैच जीतकर आठ अंक हासिल किये थे, वहीं इंग्लैंड ने तीन मैच जीतकर 6 अंक हासिल किये थे।
फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। अगर दूसरा सेमीफाइनल भी बारिश के कारण रद्द हुआ, तो ग्रुप स्टेज में ज्यादा अंकों के आधार पर दक्षिण अफ्रीका (7 अंक) की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 6 अंक ही हैं।
यह भी पढ़ें - सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा, ग्रुप बी के आखिरी दोनों मैच बारिश के कारण रद्द
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार चार मैचों में जीत हासिल की थी। पहले मैच में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था। उसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 18 रन, न्यूजीलैंड को 3 रन और श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। भारतीय टीम के पास अब पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का सुनहरा मौका है और 8 मार्च को मेलबर्न में होने वाले फाइनल में यह टीम इतिहास रचना चाहेगी।
दूसरी तरफ ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड को जबरदस्त नुकसान हुआ और उसी वजह से लगातार तीन मैच जीतने के बावजूद वह फाइनल में नहीं पहुंच सकीं। गौरतलब है कि 2018 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम लगातार चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड ने ही हराया था।