सिडनी में आज आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 19वां और 20वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले एवं दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 अंकों के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर रही। इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप ए में भारत 8 अंकों के साथ टॉप पर और ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
5 मार्च को पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड और दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। दोनों मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
दक्षिण अफ्रीका - वेस्टइंडीज मुकाबले में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। वहीं इससे पहले ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में पाकिस्तान के खिलाफ थाईलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। नट्टकन चांटम ने 50 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 56 और नटाया बूचैथम ने 40 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 44 रन बनाये। चनिडा सुथिरूआंग और विकेटकीपर नन्नापाट कोंचारोएनकाई ने 20-20 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से निदा डार, डायना बेग और अनम अमीन ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम बारिश के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाई और मैच रद्द हो गया। पाकिस्तान की टीम 3 अंकों के साथ चौथे और वेस्टइंडीज की टीम 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
अगर बारिश के कारण सेमीफाइनल मुकाबले भी रद्द हो जाते हैं, तो अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी।