ICC Womens T20 World Cup 2024 Banglades host: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में आज तख्तापलट हो गया। पड़ोसी देश में उथल-पुथल मची हुई। चारों तरफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा। इतना ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी देश छोड़कर भाग गईं हैं। वहीं, इस बार महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश के हाथों में है लेकिन अब इस पर खतरा मंडरा रहा है। अब बड़ा सवाल ये है कि ऐसे में क्या बांग्लादेश आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर पाएगा?
2 महीने से भी कम का बचा समय
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ। हालांकि बांग्लादेश के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए इस पर अब काफी सवाल उठ रहे हैं। दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी इस पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी कुछ कहा नहीं गया है।
बांग्लादेश के सामने बड़ी चुनौती
अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने महिला टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी चुनौती होने वाली है। विश्व कप के लिए किसी भी देश का काम होता है कि वहां माहौल शांत और किसी भी टीम के लिए कोई खतरा न हो, लेकिन बांग्लादेश में अब अचानक से हालात बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब ये मामला बांग्लादेश क्रिकेट के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
टूर्नामेंट हो सकता है शिफ्ट
अगर जल्द से जल्द बांग्लादेश के हालात नहीं सुधरे तो आईसीसी इस टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर सकती है। हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब बांग्लादेश की छवि पर भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अक्टूबर में होने वाला है। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे हालात में बांग्लादेश की धरती पर विश्व कप का आयोजन होना संभव नहीं है।
इन दो देशों में हो सकता है महिला टी20 विश्व कप 2024
बांग्लादेश में बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए आईसीसी अब महिला टी20 विश्व कप 2024 को यूएसए या फिर यूएई में शिफ्ट कर सकती है। हालांकि, अभी सिर्फ चर्चा ही चल रही है और टूर्नामेंट को शिफ्ट करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।