Smart Replay System: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत आज से बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से हो गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। दरअसल, आईसीसी के इस मेगा इवेंट में इस बार स्मार्ट रिव्यु सिस्टम का प्रयोग होगा, जिसे SRS के नाम से भी जाना जाता है। SRS का प्रयोग इससे पहले आईपीएल और द हंड्रेड में किया जा चुका है।
क्या होता है स्मार्ट रिप्ले सिस्टम?
आईसीसी द्वारा स्मार्ट रिप्ले सिस्टम को लागू करने की घोषणा की जा चुकी है। आईसीसी ने प्रेस रिलीज में बताया, ‘हर मैच में कवरेज के लिए कम से कम 28 कैमरों इस्तेमाल होंगे। डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम भी सभी मैचों में उपलब्ध होगा, जिसमें हॉक-आई स्मार्ट रिप्ले सिस्टम होगा, जो टीवी अंपायर को अलग-अलग एंगल से दृश्य दिखाकर सटीक फैसला लेने में मदद करेगा।'
स्मार्ट रिप्ले सिस्टम से टीवी अंपायर को हॉक-आई ऑपरेटरों से सीधे जानकारी मिलेगी, जो अंपायर के साथ उसी कमरे में बैठे होंगे। ऑपरेटर वेन्यू के चारों ओर लगे आठ हॉक-आई हाई-स्पीड कैमरों से ली गई फुटेज को अंपायर को दिखाएंगे। स्मार्ट रिप्ले सिस्टम में टीवी निदेशक अब तीसरे अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटरों के बीच की बातचीत में शामिल नहीं होंगे। इस सिस्टम के जरिए अंपायर कई अलग-अलग एंगल से फुटेज को देख पाएंगे।
टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 23 मैच
महिला टी20 वर्ल्ड कप का ये नौवां संस्करण होगा। इससे पहले आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश को मिली थी, लेकिन आवामी लीग की सरकार को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, आईसीसी ने टूर्नामेंट को दुबई में शिफ्ट करवाने का निर्णय लिया।
टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी और इस बार ऑस्ट्रेलिया अपना खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टूर्नामेंट में कुल 23 मैच होने हैं। वहीं, टीम इंडिया की कमान इस बार भी हरमनप्रीत कौर संभालती हुई नजर आएंगी। भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया की कोशिश इस बार अपनी पहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की होगी।