ICC Women's T20 World Cup 2024 Ticket sale starts: महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन आयोजन 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस दौरान एक दिन में अधिकतम दो मैच खेले जाएंगे तथा 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जबकि 20 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाना है। सभी मैचों का आयोजन यूएई (दुबई और शारजाह स्टेडियम) में होगा। इस बीच फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके तहत इस टूर्नामेंट के लिए टिकट बिक्री की शुरुआत हो गई है।
इस टूर्नामेंट के मुकाबलों को मैदान से देखने के इच्छुक दर्शक आसानी से टी20 वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट (https://t20worldcup.platinumlist.net) पर जाकर अपनी पसंदीदा सीट बुक कर सकते हैं। इस दौरान अधिकतम दर्शकों को मैदान में बुलाने की मंशा के तहत आईसीसी ने टिकटों की कीमत न्यूनतम 5 यूएई दिरहम (करीब 114 रुपए) से लेकर अधिकतम 40 यूएई दिरहम (करीब 910 रुपए) तय की है। वहीं, दुबई और शारजाह मैदान के बाहर ऑफलाइन टिकट खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
18 साल से कम आयु वालों को मिलेगी फ्री में एंट्री
वर्तमान पीढ़ी को क्रिकेट से जोड़ने को लेकर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मैदान में मुफ्त एंट्री दी जाएगी। दिन में आयोजित होने वाले दो मुकाबलों के लिए आईसीसी ने "डे पास" की सुविधा भी शुरु की है, जिसके चलते पास खरीदने वाले मैदान में जाकर दिन के दोनों मैच देख सकेंगे। "डे पास" की न्यूतम कीमत 10 दिरहम से लेकर 15 दिरहम (करीब 227 रुपए से लेकर 341 रुपए) तक तय की गई है, जिसमें अलग-अलग मुकाबलों के लिए अलग न्यूनतम कीमत निर्धारित की गई है।
6 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। साथ ही 6 अक्टूबर के दिन दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की ऐतिहासिक भिडंत देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें अन्य टीमों के रूप में पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल है। ऐसे में टीम इंडिया का प्रयास खिताब पर पहली बार कब्ज़ा जमाने का होगा। भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।