भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराकर बेहतरीन शुरुआत की। ग्रुप बी के मैच में भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के धुआँधार शतक की बदौलत 194/5 का स्कोर खड़ा किया, जो महिला वर्ल्ड टी20 में अभी तक सबसे बड़ा स्कोर है। बड़े लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 160/9 का स्कोर ही बना सकी। भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक लगाने वाली हरमनप्रीत कौर को उनके 103 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। तानिया भाटिया 9, स्मृति मंधाना 2 और पहला मैच खेल रही दयालन हेमलता 15 रन बनाकर आउट हो गई और भारत का स्कोर छठे ओवर में 40/3 था, लेकिन यहाँ से हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रॉड्रिग्स के साथ चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 134 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाकर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह वर्ल्ड टी20 में और साथ ही भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 103 रन बनाये, वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स ने 45 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से ली तहुहु ने दो और ले कैस्परक, सोफी डिवाइन और जेस वॉटकिन ने एक-एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से सूज़ी बेट्स ने 50 गेंदों में 67 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन उनके अलावा सिर्फ केटी मार्टिन (25 गेंद 39) ही उपयोगी योगदान दे सकीं और इस वजह से 20 ओवर में 160 रन ही बने। भारत की तरफ से पहला मैच खेल रही दयालन हेमलता और पूनम यादव ने तीन-तीन, राधा यादव ने दो और अरुंधति रेड्डी ने एक विकेट लिया।
भारत का अगला मैच 11 नवंबर को प्रॉविडेन्स, गयाना में ही पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 194/5 (हरमनप्रीत कौर 103, जेमिमा रॉड्रिग्स 59)
न्यूजीलैंड: 160/9 (सूज़ी बेट्स 67, दयालन हेमलता 3/26)
Click here to get Cricket News in Hindi