आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20: भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की

भारत की लगातार दूसरी जीत
भारत की लगातार दूसरी जीत

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मिताली राज को उनके शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। लगातार दूसरी जीत से भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई है।

प्रॉविडेन्स, गयाना में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सातवें ओवर तक 30 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे, लेकिन उसके बाद बिस्माह मरूफ (53) और निदा डार (52) ने चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 130 के पार पहुंचाने में मदद की। पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये। भारत की तरफ से पूनम यादव और दयालन हेमलता ने दो-दो और अरुंधति रेड्डी ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में मिताली राज ने 47 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम के जीत की नींव रखी। मिताली का यह 16वां अर्धशतक है और उन्होंने स्मृति मंधाना (26) के साथ पहले विकेट के लिए 73 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 16, हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 14 और वेदा कृष्णमूर्ति (8*) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग, निदा डार और निसमाह मारूफ ने एक-एक विकेट लिया। गौरतलब है कि भारत को पाकिस्तानी बल्लेबाज के पिच पर गलत तरीके से दौड़ने के कारण 10 रन पेनल्टी के भी मिले थे।

इससे पहले ग्रॉस आइलेट में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ग्रुप ए का मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा।

भारतीय टीम का अगला मैच 15 नवंबर को आयरलैंड के खिलाफ गयाना में ही खेला जाएगा। अंक तालिका में भारत फ़िलहाल चार अंकों के साथ टॉप पर है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान: 133/7 (बिस्माह मारूफ 53, निदा डार 52, पूनम यादव 2/22)

भारत: 137/3 (मिताली राज 56, निदा डार 1/17)

Click here to get Cricket News in Hindi

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़