नीदरलैंड्स में आज से आठ देशों की महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर की शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट की टॉप दो टीमें नवम्बर में वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 के लिए क्वालीफाई करेंगी। पहले दिन ग्रुप ए में यूएई ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से और बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी को 8 विकेट से हराया। ग्रुप बी में आयरलैंड ने थाईलैंड को 7 विकेट से और स्कॉटलैंड ने यूगांडा को 9 विकेट से हराया। उत्रेच में खेले गए ग्रुप ए के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान नीदरलैंड्स ने स्टेरे कालिस के 88 रनों की शानदार पारी की बदौलत 137/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने प्लेयर ऑफ़ द मैच निशा अली की 69 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत दो गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। अम्स्तलवीन में खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 84/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने प्लेयर ऑफ़ द मैच शमीमा सुल्ताना (35) की बढ़िया पारी की बदौलत 14.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्रेच में खेले गए ग्रुप बी के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड ने 92/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने प्लेयर ऑफ़ द मैच क्लेयर शिलिंगटन (38) की बढ़िया पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अम्स्तलवीन में खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूगांडा ने सिर्फ 43 रन बनाये, जिसके जवाब में आयरलैंड ने सिर्फ एक विकेट खोकर 6.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रचेल स्कोल्स (3/3) को ऑफ़ द मैच चुना गया। कल ग्रुप ए में बांग्लादेश का सामना मेजबान नीदरलैंड्स से और यूएई का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। ग्रुप बी में आयरलैंड का सामना स्कॉटलैंड और थाईलैंड का सामना यूगांडा से होगा। आईसीसी की हालिया घोषणा के अनुसार इस टूर्नामेंट के सभी मैचों को टी20 अंतरराष्ट्रीय का दर्ज़ा हासिल है।