ICC महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर: दूसरे दिन बांग्लादेश, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड ने जीते अपने मुकाबले

नीदरलैंड्स में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर के दूसरे दिन ग्रुप ए में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से और पापुआ न्यू गिनी ने यूएई को 2 विकेट से हराया। ग्रुप बी में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 9 विकेट से और यूगांडा ने थाईलैंड को 4 विकेट से हराया। उत्रेच में खेले गए आज के ग्रुप ए के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान नीदरलैंड्स सिर्फ 42 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 7.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। फहीम खातून (3-2-3-3) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अम्स्तलवीन में खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 83 रन बनाये और पापुआ न्यू गिनी ने 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर एक रोमांचक जीत हासिल कर ली। 19 रनों की पारी खेलने वाली ब्रेंडा ताउ को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उत्रेच में खेले गए ग्रुप बी के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड ने 67/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूगांडा ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इमैक्युलेट नाकीसुई (2 विकेट एवं 21 रन) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन लिए प्लयेर ऑफ़ द मैच चुना गया। अम्स्तलवीन में खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 98/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने सिर्फ एक विकेट खोकर 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। क्लेयर शिलिंगटन (47) को लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 10 जुलाई को ग्रुप ए में मेजबान नीदरलैंड्स का सामना पावुआ न्यू गिनी और बांग्लादेश का सामना यूएई से होगा। ग्रुप बी में आयरलैंड का सामना का यूगांडा और स्कॉटलैंड का सामना थाईलैंड से होगा। आईसीसी की हालिया घोषणा के अनुसार इस टूर्नामेंट के सभी मैचों को टी20 अंतरराष्ट्रीय का दर्ज़ा हासिल है

Edited by Staff Editor