#2 रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा लंबे समय से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में रविंद्र जडेजा का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा था। कुछ समय पहले तक रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद दोनों से भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई। इस बात में कोई शक नहीं है कि रविंद्र जडेजा लंबे-लंबे शॉट लगा सकते हैं और हर कोई गेंद के साथ उनके कारनामे देख चुका है। कुछ समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों से दूर रहने के बाद एक बार फिर रविंद्र जडेजा ने अपनी वापसी की है, जो विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के लिए एक ऑल राउंडर के रूप में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
यदि विश्व कप में भारत 3 तेज गेंदबाज और दो स्पिनर को लेकर भी उतरे तब भी रविंद्र जडेजा एक ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। एवं वह कारनामा कर दिखा सकते हैं जो 2011 में युवराज सिंह ने किया था।