#1 केदार जाधव
मूल रूप से केदार जाधव एक बल्लेबाज हैं, किंतु विराट कोहली द्वारा क्रिकेट मैच के दौरान जब भी उन्हें गेंदबाजी करने का मौका दिया गया तब केदार जाधव विकेटटेकर साबित हुए। केदार जाधव मिडिल क्रम में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 81 रन की पारी खेलकर साबित की। वर्तमान समय में केदार जाधव पार्टनरशिप ब्रेकर माना जा रहा है। इसका कारण यह है कि जब भारतीय गेंदबाज मिडल ओवरों में विपक्षी टीम की पार्टनरशिप को तोड़ने में नाकाम रहे, तब केदार जाधव ने आकर उस पार्टनरशिप को तोड़ा। केदार जाधव अभी तक 58 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें 44 की औसत से उन्होंने 1130 रन बनाएं। जिसमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। इन मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए केदार जाधव ने 27 विकेट भी लिए हैं एवं इनकी इकोनामी 5.14 की है। आगामी विश्वकप में केदार जाधव युवराज सिंह की सही जगह ले सकते हैं।