नेपाल ने वनडे मैच में किया बहुत बड़ा उलटफेर, मजबूत टीम को हराकर चौंकाया

Photo - Nepal Cricket Twitter Page
Photo - Nepal Cricket Twitter Page

नेपाल में खेले जा रहे ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 19वें राउंड के तीसरे मैच में मेजबान नेपाल ने स्कॉटलैंड को तीन विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए माइकल लीस्क के शानदार शतक की मदद से 274/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने 47 ओवर में ही 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दीपेंद्र सिंह ऐरी को 85 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड को शुरुआत से ही झटके लगे और 25वें ओवर में 111 के स्कोर तक उनके 6 विकेट गिर चुके थे। क्रिस्टोफर मैकब्राइड और ब्रैंडन मैकमुलेन 22-22 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान रिची बेरिंगटन और टॉमस मैकिंटोश 19-19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस ग्रीव्स 16 और मैथ्यू क्रॉस 2 रन बनाकर आउट हुए।

यहाँ से माइकल लीस्क ने टीम को संभाला और अपना पहला वनडे शतक जड़ा। 85 गेंदों में उन्होंने 9 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 107 रन बनाये और टीम को 275 के करीब पहुंचाया। जैक जार्विस ने 26 और मार्क वॉट ने 20 रनों का योगदान दिया। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने ने तीन और कुशल मल्ला ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में नेपाल की शुरुआत काफी तेज़ हुई और पहले ओवर में 23 रन बनाकर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हालाँकि उन्हें नियमित अंतराल पर झटके भी लगते रहे और 11वें ओवर में 77 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहाँ से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कुशल मल्ला के साथ टीम को संभाला और छठे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाई। 28वें ओवर में 177 के स्कोर पर कुशल मल्ला 67 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए।

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक छोर संभाले रखा और गुलशन झा (17) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़कर उन्होंने टीम को 200 के पार पहुंचाया। 38वें ओवर में गुलशन झा के आउट होने के बाद दीपेंद्र ने सोमपाल कामी (24*) के साथ आठवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े और तीन ओवर शेष रहते टीम को बड़ी जीत दिला दी।

वर्ल्ड कप लीग 2 के 19वें राउंड के चौथे मैच में मेजबान नेपाल का सामना नामीबिया के खिलाफ 18 फरवरी को होगा। नामीबिया की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करने के करीब है, वहीं नेपाल की टीम छठे स्थान पर है और इस सीरीज के सभी मैच जीतने के बाद भी वह छठे स्थान पर ही रहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now