ICC विश्व कप क्वालीफ़ायर: अफ़ग़ानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और हांगकांग की टीम घोषित

2019 विश्व कप का क्वालीफ़ायर 4 मार्च से 25 मार्च तक ज़िम्बाब्वे में खेला जाएगा। इसमें कुल मिलाकर 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से टॉप 2 टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज के साथ आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी और डिवीज़न 2 की विजेता टीम शामिल हैं, वहीं ग्रुप बी में मेजबान ज़िम्बाब्वे के साथ अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड, हांगकांग और डिवीज़न 2 की उपविजेता शामिल है। इस टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम पहले ही घोषित कर दी थी और अब अफ़ग़ानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और हांगकांग के टीमों की भी घोषणा कर दी गई है। आइये नज़र डालते हैं सभी टीमों पर: अफ़ग़ानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम: असग़र स्टैनिकज़ाई (कप्तान), जावेद अहमदी, शरफुद्दीन अशरफ, नासिर जमाल, इहसानुल्लाह जनत, राशिद खान, मोहम्मद नबी, गुल्बदीन नैब, रहमत शाह, मोहम्मद शहजाद, समीउल्लाह शेनवारी, दवलत ज़दरण, मुजीब ज़दरण, नजीबुल्लाह ज़दरण, शापूर ज़दरण. आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम: विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), एंड्रू बैलबर्नी, पीटर चेस, जॉर्ज डॉकरेल, एड जोयस, एंड्रू मैकब्रायन, बैरी मैकार्थी, टिम मुर्टाघ, केविन ओ'ब्रायन, नियाल ओ'ब्रायन, बॉयड रैंकिन, जेम्स शैनन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, गैरी विल्सन. स्कॉटलैंड की 15 सदस्यीय टीम: काइल कोटज़र (कप्तान), रिची बेरिन्गटन, मैथ्यू क्रॉस, एलेस्डेयर इवांस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुंसी, सफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, टॉम सोल, क्रेग वैलेस, मार्क वाट, ब्रैड व्हील, स्टुअर्ट विटिंघम. नीदरलैंड्स की 15 सदस्यीय टीम: पीटर बोरेन (कप्तान), वेस्ली बरेसी, बेन कूपर, रयान टेन डोशेट, पॉल वैन मीकरेन, स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ'डॉड, स्कॉट एडवर्ड्स, रुलोफ़ वैन डर मर्व, शेन स्नैटर, पीटर सीलार, टिम वैन डर गुगटेन, विवियन किंगमा, फ्रेड क्लासेन, सिकंदर ज़ुल्फ़िकार. हांगकांग की 15 सदस्यीय टीम: बाबर हयात (कप्तान), अहसान अब्बासी, तनवीर अफज़ल, नदीम अहमद, तनवीर अहमद, वाक़स बरकत, क्रिस्टोफर कार्टर, एजाज़ खान, एहसान खान, निज़ाकत खान, स्कॉट मैकेंजी, एहसान नवाज़, अंशुमन रथ, सिमनदीप सिंह, शहीद वासिफ.

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications