ICC विश्व कप क्वालीफ़ायर: ज़िम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी, यूएई और नेपाल की टीमें

2019 विश्व कप का क्वालीफ़ायर 4 मार्च से 25 मार्च तक ज़िम्बाब्वे में खेला जाएगा। इसमें कुल मिलाकर 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से टॉप 2 टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज के साथ आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी और यूएई की टीम शामिल हैं, वहीं ग्रुप बी में मेजबान ज़िम्बाब्वे के साथ अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड, हांगकांग और नेपाल की टीम शमिल है। यूएई और नेपाल ने डिवीज़न दो के फाइनल में प्रवेश करके विश्व कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल में यूएई ने नेपाल को हराकर डिवीज़न दो का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज के साथ अफ़ग़ानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और हांगकांग ने टीम पहले ही घोषित कर दी थी और अब बची हुई चार टीमों का भी ऐलान कर दिया गया। आइये नज़र डालते हैं इन चार टीमों पर: ज़िम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम: ग्रीम क्रीमर (कप्तान), रयान बर्ल, टेंडाई चटारा, टेंडाई चिसोरो, क्रेग एर्विन, काइल जार्विस, हैमिलटन मासाकाद्ज़ा, सोलोमन मीरे, पीटर मूर, तरिसाई मुसाकांडा, ब्लेसिंग मुजराबानी, सिकंदर रज़ा, ब्रेंडन टेलर, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वॉलर. पापुआ न्यू गिनी की 15 सदस्यीय टीम: असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेसे बाऊ, महुरु दाई, किपलिन डोरिगा, जेसन किला, वानी मोरिया, एलेई नाओ, डेमियन रावू, जॉन रेवा, लेगा सियाका, चैड सोपर, टोनी उरा, नॉर्मन वनुआ, जैक वारे. यूएई की 15 सदस्यीय टीम: रोहन मुस्तफा (कप्तान), अशफाक अहमद, क़ादीर अहमद,शैमन अनवर, मोहम्मद बूटा, इमरान हैदर, आमिर हयात, ज़हूर खान, अदनान मुफ़्ती, मोहम्मद नवीद, अहमद रज़ा, ग़ुलाम शबीर, रमीज़ शहजाद, चिराग सूरी, मुहम्मद उस्मान. नेपाल की 15 सदस्यीय टीम: पारस खड़का (कप्तान), दीपेन्द्र ऐरी, ललित भंडारी, शक्ति गौचन, सोम्पल कामी, करण केसी, रोहित कुमार, संदीप लामिचाने, ज्ञानेंद्र मल्ला, दिलीप नाथ, ललित राजबंशी, बसंत रेग्मी, अनिल साह, आरिफ शेख, शरद वेसावकर.