भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमों ने डायरेक्ट प्रवेश किया है लेकिन कुछ टीमें क्वालीफाई नहीं कर पाईं हैं लेकिन उनके पास अभी एक मौका है। ज़िम्बाब्वे में 18 जून से शुरू हो रहे ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 के माध्यम से दो टीमों के पास वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका रहेगा। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमें ज़िम्बाब्वे, नेपाल, वेस्टइंडीज, यूएसए, नीदरलैंड्स, श्रीलंका, यूएई, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और ओमान शामिल हैं।
इस सभी टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में नेपाल, नीदरलैंड्स, यूएसए, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल है, जबकि ग्रुप बी में आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और यूएई शामिल है।
इस आर्टिकल में हम क्वालीफायर्स में हिस्सा ले रहीं सभी 10 टीमों के स्क्वाड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं:
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, पैथुम निसंका, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मंथा चमीरा, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा।
वेस्टइंडीज : शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शामराह ब्रूक्स, यानिक कारिया, कैसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड।
आयरलैंड : एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडेयर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैक्कार्थी, पीजे मूर, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरतेल, आसिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ला, कुशाल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, भीम शर्की, ललित राजबंशी, प्रतीश जेसी, अर्जुन सऊद , किशोर महतो।
नीदरलैंड्स : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ' डॉड, लोगन वैन बीक, विक्रम सिंह, आर्यन दत्त, विव किंगमा, बास डी लीड, नोआह क्रोस, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, वेस्ले बरेसी, शारिज अहमद, क्लेटन फ्लॉयड, माइकल लेविट, साकिब जुल्फिकार।
ओमान : जीशान मकसूद (कप्तान), अकीब इलियास, जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, संदीप गौड़, अयान खान, सूरज कुमार, अदील शफीक, नसीम खुशी, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, जय ओदेदरा, समय श्रीवास्तव, रफीउल्लाह।
स्कॉटलैंड : रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, अलास्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, टॉम मैकिनटोश, क्रिस मैकब्राइड, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, मार्क वॉट।
यूएसए : मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, अभिषेक पराडकर, अली खान, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, काइल फिलिप, निसर्ग पटेल, नोस्तुश केंजीगे, सैतेजा मुक्कमल्ला, सौरभ नेत्रवालकर, शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, उस्मान रफीक।
जिम्बाब्वे : क्रेग एर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, टेंडाई चटारा, ब्रैडली इवांस, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मैधेवेरे, तदिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रिचर्ड एनगार्वा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।
यूएई : मोहम्मद वसीम (कप्तान), एथन डिसूजा, अली नसीर, वृत्य अरविंद, रमीज शहजाद, जवादुल्लाह, आसिफ खान, रोहन मुस्तफा, अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, संचित शर्मा, आर्यांश शर्मा, कार्तिक मयप्पन, बासिल हमीद।