TNPL 2025 Final Match Report: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिज़ंस ने डिंडीगुल ड्रैगंस को 118 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में तिरुप्पुर तमिज़ंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाबी पारी में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली टीम डिंडीगुल ड्रैगंस 14.4 ओवरों में 102 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह पूर्व डिंडीगुल की टीम लगातार दूसरी पर खिताब पर कब्जा जमाने से चूक गई।
तुषार रहेजा ने अश्विन की टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया
डिंडीगुल ड्रैगंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए तिरुप्पुर तमिज़ंस की टीम की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही। अमित सात्विक और कप्तान तुषार रहेजा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इस जोड़ी को भुवनेश्वर ने तोड़ा। सात्विक 34 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रहेजा के बल्ले से 46 गेंदों में 77 रन की बहुमूल्य पारी आई। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने चलते अंतिम ओवरों में ज्यादा रन नहीं बने और तिरुप्पुर तमिज़ंस 205/5 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
रविचंद्रन अश्विन की टीम के बल्लेबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी, तो शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। दूसरे ओवर में अश्विन के आउट होते ही विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। टीम की हालत इतनी खराब रही कि सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए। टीम के लिए सबसे अधिक रन अतुल विटकर (24) ने बनाए। डिंडीगुल की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 15वें ही ओवर में 102 रन पर सिमट गई।
तिरुप्पुर तमिज़ंस की तरफ रगुपति सिलंबरासन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो ओवर के स्पेल में 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। तुषार रहेजा अपनी कमाल की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी उनके हिस्से में आया।