भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर उनका प्रदर्शन आईपीएल (IPL) में अच्छा रहा तो फिर वर्ल्ड कप में खेलने के आसार बढ़ जाएंगे।
टी नटराजन इस वक्त बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त उनका पूरा ध्यान अपनी रिकवरी पर है वो टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के बारे में अभी नहीं सोच रहे हैं।
टी नटराजन ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाई थी। वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था।
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नटराजन का बयान
न्यू इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में टी नटराजन ने कहा कि इस वक्त उनका ध्यान पूरी तरह से अपनी रिकवरी पर है। उनके मुताबिक अगर उन्होंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की तो फिर टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली सकती है।
नटराजन ने कहा "इस वक्त मैं टी20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं। इस वक्त मेरा पूरा ध्यान रिकवरी पर है। अगर मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया तो अपने आप ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के चांस बन जाएंगे। ये मेरा खुद का मानना है लेकिन उसके लिए जरूरी है कि मेरी रिकवरी काफी अच्छी तरह से हो।"
नटराजन ने आगे कहा "सर्जरी के बाद मेरी रिकवरी काफी अच्छी तरह से हो रही है। धीरे-धीरे मैंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस महीने के आखिर तक मैं नेट्स में पूरी तरह से गेंदबाजी करना शुरू कर दूंगा। आईपीएल का सस्पेंड होना मेरे लिए अच्छा ही साबित हुआ।"
ये भी पढ़ें: मार्क बाउचर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में IPL को लेकर दिया बड़ा बयान