#2 एक प्लेइंग इलेवन के साथ चिपके रहना होगा
आईपीएल खिताब जीतने की लालसा में बैंगलोर टीम मैनेजमेंट को कुछ खिलाड़ियों को सिलेक्ट करना चाहिए और फिर उनकी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कराना चाहिए बजाय इसके कि लगातार टीम में बदलाव किया जाए। पिछले सीजन बैंगलोर ने अक्षदीप नाथ, शिवम दूबे, गुरकीरत मान और प्रयास राय बर्मन जैसे घरेलू क्रिकेटर्स को महंगे दामों में खरीदा था, लेकिन उन्हें उचित मौके नहीं दिए गए।
विराट कोहली को महेन्द्र सिंह धोनी से प्रेरणा लेनी चाहिए जो अपने खिलाड़ियों को लगातार सपोर्ट देते रहते हैं और कुछ खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर नहीं करते हैं। खिलाड़ियों को लगातार टीम से अंदर-बाहर किए जाने से उनका आत्मविश्वास कम होता है।
बैंगलोर को सीजन की शुरुआत से ही एक प्लेइंग इलेवन सिलेक्ट करनी होगी और फिर उसमें बेहद कम बदलाव के साथ लगातार खेलते रहना होगा तब जाकर उन्हें मनचाहा रिजल्ट प्राप्त हो सकता है।