श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में सोमवार को अपनी जीत का खाता खोलने से चूक गई। श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों 88 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। कंगारू टीम ने इसी के साथ टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला।
श्रीलंका की लगातार तीसरी हार के बाद कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा क्योंकि इस मैच में 300 रन के आस-पास का स्कोर विजयी साबित हो सकता था।
श्रीलंकाई कप्तान ने मैच के बाद कहा, 'पैथुम निसांका और कुसल परेरा ने शानदार ओपनिंग की, लेकिन फिर मिडिल ऑर्डर ने संघर्ष किया। अगर हम 290 या 300 रन का स्कोर बनाते तो इस पिच पर अच्छा स्कोर होता। मेरे ख्याल से हमने अच्छी तरह स्ट्राइक रोटेट नहीं की और ज्यादा डॉट गेंदें खेली।'
कुसल मेंडिस ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से पिछले दो मैचों में हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमने संघर्ष किया। हमारे पास 6 मैच और हैं, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देंगे। मुझे अपनी बल्लेबाजी इकाई पर पूरा विश्वास है। मेरे ख्याल से मधुशंका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में दो विकेट लिए।'
उन्होंने उम्मीद जताई कि चोटिल तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना जल्द ही ठीक हो जायेंगे। बता दें कि श्रीलंकाई टीम अपने चोटिल खिलाड़ियों के कारण मौजूदा टूर्नामेंट में काफी संघर्ष कर रही है। वानिंदु हसारंगा सहित कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं। श्रीलंका को शनिवार को अपना चौथा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है, जहां उसे पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद होगी।