ILT20 2024 के 19वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स ने 20 ओवर में 160/7 का स्कोर बनाया, जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 16.5 ओवर में 161/4 का स्कोर बनाया। डेजर्ट वाइपर्स के आज़म खान (20 गेंद 50* और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गल्फ जायंट्स की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए। क्रिस लिन ने 31 और जॉर्डन कॉक्स ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं, शिमरोन हेटमायर की भी फॉर्म में वापसी हुई और उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाये। गेरहार्ड इरास्मस ने भी 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम 160 के स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। डेजर्ट वाइपर्स के लिए मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा लेकिन यहाँ से एलेक्स हेल्स और कप्तान कॉलिन मुनरो ने स्कोर को 77 तक पहुँचाया। हेल्स ने 30 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। वहीं, मुनरो ने 51 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद आज़म खान का धमाका देखने को मिला, जिन्होंने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 50 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी। उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। गल्फ जायंट्स की तरफ से ज़ुहैब ज़ुबैर ने दो विकेट लिए।
डेविड विली के ऑलराउंडर प्रदर्शन से नाइटराइडर्स की जीत
सीजन के 20वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने दुबई कैपिटल्स को 29 रनों से हराया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी की टीम ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 183 का स्कोर बनाया, जिसमें आंद्रे रसेल ने 16 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में दुबई कैपिटल्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 154/8 का ही स्कोर बना पाई। डेविड वॉर्नर ने 27 गेंदों में 42 और जेसन होल्डर ने 21 गेंदों में 42 रन बनाये। अबुधाबी नाइटराइडर्स के डेविड विली (18 गेंद 26* और 2/23) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।