पाकिस्तान टीम पर भड़के इमाद वसीम, अहम चीज को लेकर साधा निशाना; अन्य टीमों का दिया उदाहरण 

Pakistan v Canada - ICC Men
Pakistan v Canada - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Imad Wasim slams Pakistan batting approach Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है लेकिन पाकिस्तान टीम की आलोचना अब भी जारी है। इस बार टूर्नामेंट का होस्ट पाकिस्तान था लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाक टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा था। वहीं अब पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी अप्रोच को लेकर पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इस आउटडेटेड करार दिया है।

Ad

टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में शामिल थी। उसे अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों एक हाई स्कोरिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, भारत के खिलाफ भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और इसी वजह से टीम को वहां भी हार झेलनी पड़ी थी। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। इस तरह पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज से ही समाप्त हो गया।

इमाद वसीम ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के अप्रोच पर साधा निशाना

बाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी ही टीम के बल्लेबाजों की क्लास लगाई और कहा:

"अगर आप इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या फिर आज की क्रिकेट को देखेंगे, तो जो मैं समाधान बता रहा उसे आसानी से समझ सकते हैं। आपकी पहली प्रवृत्ति होनी चाहिए कि आप बाहर जाएं और विपक्ष पर हमला करें। और अगर आप विकेट खोते हैं, तो फिर आप परिस्थितियों का आकलन करें कि यह विकेट 250, 260 या फिर 300 वाला है। लेकिन आपकी पहली प्रवृत्ति बस बाहर जाकर हमला करने की होनी चाहिए, यह सोचने की नहीं कि 'चलो 250 बनाते हैं।' हम दुनिया के मुकाबले बहुत पीछे हैं।"
Ad

इमाद ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा:

"मैं यह सालों से कह रहा हूँ, और लोग मुझ पर हंस रहे थे। सबसे पहले, जब मैंने ये बातें कहना शुरू किया, यहां तक कि टीम की मीटिंग में भी, मैं ये बातें कहता था। दुनिया एक अलग रास्ते पर जा रही है, और हम वही खेल रहे हैं।"

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम काफी समय से आईसीसी टूर्नामेंट में निराशा झेल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 से भी जल्दी ही बाहर होना पड़ा था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications