Pakistan Sets 242 Runs Target : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर्स में 241 रन बनाए हैं। अब भारतीय टीम को जीत के लिए 242 रन बनाने होंगे। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट चटकाए। वहीं टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने फील्डिंग में बड़ा कारनामा किया। वो अब भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा 158 कैच लेने वाले फील्डर गए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब बाबर आजम और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए काफी अच्छी शुरुआत पाकिस्तान को दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की। भारत की तरफ से गेंदबाजी भी उतनी अच्छी नहीं रही। दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में पांच वाइड गेंद डाल दी। इसी वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सेट होने का मौका मिल गया।
बाबर आजम और इमाम उल हक रहे फ्लॉप
हालांकि बाबर आजम और इमाम उल हक अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। इमाम उल हक ने 26 गेंद पर 10 रनों की धीमी पारी खेली। जबकि बाबर आजम ने 26 गेंद पर 5 चौके की मदद से 23 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और साउद सकील ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस दौरान साउद शकील ने 76 गेंद पर 5 चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली। जबकि मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंद पर 3 चौके की मदद से 46 रन बनाए।
कुलदीप यादव ने आखिर में की जबरदस्त गेंदबाजी
इन दोनों खिलाड़ियों के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था। इनको एक-एक जीवनदान भी मिला लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा पाए और अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद पाकिस्तान को सलमान अली आगा से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए। सलमान अली आगा 24 गेंद पर 19 रन ही बना सके और तैय्यब ताहिर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर में दो लगातार विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। खुशदिल शाह ने आखिर में 39 गेंद पर 38 रन बनाकर पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।