IND vs PAK : सनी देओल के साथ भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाते नजर आए एम एस धोनी, देखें वीडियो

सनी देओल
सनी देओल और महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर (photo credit: instagram/instantbollywood)

MS Dhoni Watch IND vs PAK Match With Sunny Deol: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे थे। हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच रोमांच से भरपूर रहा है। दोनों देशों के फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत और पाकिस्तान के इस मैच पर दुनिया भर की नजरें हैं। मैच के दौरान स्टेडियम में कई सेलिब्रिटी के साथ- साथ पूर्व खिलाड़ी भी मैच देखने पहुंचे हैं। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, धोनी अकेले नहीं, बल्कि बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल के साथ मैच देख रहे थे। आपको दिखाते हैं दोनों स्टार्स का वीडियो।

Ad

एक साथ मैच देखते नजर आए महेंद्र सिंह धोनी और सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी देओल और धोनी एक साथ मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी से मुलाकात करते समय सनी ने सबसे पहले उन्हें गले लगाया और फिर उनके साथ बैठकर मैच देखना शुरू कर दिया। धोनी और सनी देओल को साथ देखकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार "हिंदुस्तान जिंदाबाद" लिख रहे हैं। वायरल वीडियो पर खूब कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।

Ad

आपको बता दें कि सनी देओल अपनी फिल्म जाट को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। फिल्म को प्रमोट करने का मौका इससे अच्छा हो ही नहीं सकता था।

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और मोहम्मद रिजवान की टीम ने धीमी शुरुआत की। मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकीं और कुल 11 गेंदें फेंकीं। बाबर आज काफी अच्छे लय में नजर आ रहे थे। लेकिन हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी में दिमाग लगाकर अगली गेंद पर बाबर को शानदार तरीके से आउट किया। मैच बेहद रोमांचकारी है, और भारतीय फैंस को अपने फेवरेट क्रिकेटर्स से खूब उम्मीदें हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications