Imad Wasim statement on Babar Azam Captaincy: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना हुई थी और उन्होंने टीम के पाकिस्तान लौटने के बाद तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले बाबर को एक बार फिर से लिमिटेड ओवरों के फॉर्मट में पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। इमाद वसीम को पीसीबी के इस फैसले से झटका लगा था और उन्हें सेलेक्टर्स का फैसला समझ नहीं आया था।
बाबर आजम को फिर से कप्तानी मिलने से सभी हैरान थे
बता दें कि बाबर के तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं, टी20 टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के हिस्से में आई थी। अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 4-1 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद बोर्ड ने उनसे कप्तानी छीनने का फैसला किया। टी20 वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट को देखते हुए बोर्ड ने कुछ ही महीनों के अंदर फिर से बाबर का वाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया।
इमाद वसीम ने एक इंटरव्यू में कहा कि बाबर आजम को फिर से कप्तानी मिलने से वह हैरान थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में उन्होंने कहा, 'हां, मैं हैरान था। मैं क्या कह सकता हूं, यह आखिरकार चयनकर्ताओं का फैसला था। उन्हें जो भी सबसे अच्छा विकल्प लगा, उन्होंने उसे चुना और उन्होंने उसी के अनुसार टीम चुनी। पाकिस्तान में हर कोई इस फैसले से हैरान था, सिर्फ मैं ही नहीं।'
शान मसूद अभी भी पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, बाबर के कप्तान बनाए जाने के बाद, पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में यूसए जैसी कमजोर टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम सुपर 8 में भी पहुंचने में असफल रही थी। ऐसी चर्चा है कि बाबर आजम को एक बार से से वाइट बॉल की कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है और मोहम्मद रिजवान को अगला कप्तान घोषित किया जा सकता है।