पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने स्ट्राइक रेट को लेकर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की आलोचना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम को भी ये बात अच्छी तरह से पता है कि उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं है और वो उस तरह से डॉमिनेट नहीं कर पाते हैं जैसा करना चाहिए। इमाम उल हक के मुताबिक इस बारे में उनकी बाबर आजम से बातचीत होती रहती है।
बाबर आजम की अगर बात करें तो वो ना केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। तीनों ही फॉर्मेट में उनका औसत 40 से ऊपर का है और अभी तक कई मैच उन्होंने पाकिस्तानी टीम को जिताए हैं। उन्हें आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। हालांकि बाबर आजम की उनकी स्ट्राइक रेट के लिए काफी आलोचना होती है। अक्सर ये कहा जाता है कि बाबर आजम जितनी देर भी बल्लेबाजी क्यों ना करें उनका स्ट्राइक रेट नहीं बढ़ता है।
बाबर आजम खुद स्ट्राइक रेट को लेकर चिंता जाहिर करते हैं - इमाम उल हक
हाल ही में एक टीवी शो के दौरान जब शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए तो इस पर इमाम उल हक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
बाबर आजम भी इस बात को मानते हैं और हमारी इसको लेकर बातचीत होती रहती है। बाबर कहते हैं कि अब मैंने काफी सारा क्रिकेट खेल लिया है और मुझे अब और भी ज्यादा डॉमिनेट करना होगा और अपने गेम में कमांड लाना होगा, ताकि मैं मैचों को फिनिश कर सकूं और उसे बीच में ना छोड़ूं।
आपको बता दें कि इससे पहले शाहिद अफरीदी ने कहा था कि बाबर आजम के अंदर एक चीज की कमी है और इसी वजह से वो एबी डीविलियर्स और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की श्रेणी में नहीं आ पाते हैं। उनके अंदर मैच फिनिश करने की कला नहीं है। उन्होंने अपने आपको मैच विनर के रूप में साबित नहीं किया है।