भारत से हारने के बाद होटल जाकर रोए थे पाकिस्तानी खिलाड़ी, स्टार बल्लेबाज का बड़ा खुलासा

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 (Photo Credit_Getty)
भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 (Photo Credit: Getty)

India vs Pakistan Asia cup 2023: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों ही टीमों के बीच अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में आमना-सामना होने जा रहा है। इस मैच से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच एक हाई वॉल्टेज मैच को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है, जहां पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स के आंसू निकल गए।

जी हां... ये मैच पिछले साल एशिया कप 2023 में खेला गया था। जहां भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया था। पाक टीम के स्टार बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने इस मैच को लेकर खुलासा किया कि हार के बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों के आंसू निकल गए। इतना ही नहीं इमाम ने ये भी बताया कि एशिया कप की हार ने ही उनकी टीम के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर असर डाला।

एशिया कप में पाकिस्तान की हार को लेकर इमाम उल हक का बड़ा खुलासा

इमाम उल हक ने ये हैरान करने वाला खुलासा करके हर किसी को हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी का ये भी मानना है कि भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के दबदबे को खत्म कर दिया था। एक पॉडकास्ट में इमाम ने बताया,

"मैंने हर बार पाकिस्तान के हारने पर ये अफवाहें सुनीं। लेकिन सच्चाई यह है कि हमने दो विश्व कप में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। मैं व्यक्तिगत रूप से आहत था, और मुझे लगता है कि लोग वनडे विश्व कप में हमसे बहुत उम्मीद कर रहे थे। हम सिर्फ तीन साल पहले नंबर 1 टीम थे। हमारे टॉप-3 बल्लेबाज ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में थे।
लेकिन फिर जब आप अच्छा नहीं खेलते... क्योंकि हम लंबे समय से भारत के विश्व कप को लक्ष्य बना रहे थे। मुझे लगा कि यह जीवन बदलने वाला टूर्नामेंट हो सकता है। लेकिन अचानक, एशिया कप में भारत के उस खेल से सब कुछ बदल गया, और उस हार ने हमारे आत्मविश्वास को कम कर दिया।"

एशिया कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के निकले आंसू

इसके बाद इमाम उल हक ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि एशिया कप 2023 में भारत के हारने के बाद उनकी टीम के कई खिलाड़ी रोए। हालांकि इमाम ने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा,

"बहुत से लड़के वहां से निराश हो गए थे। मैंने विश्व कप के दौरान उनमें से बहुतों को रोते हुए सुना; कुछ ने मुस्कुराना बंद कर दिया और खुद को होटल के कमरों में बंद कर लिया। अफगानिस्तान से हारने का झटका भी लगा। इसलिए नंबर 1 टीम होने के बावजूद...भारत में कुछ भी वैसा नहीं हुआ जैसा हमने उम्मीद की थी। टी20 विश्व कप बाद में आया, लेकिन मुझे लगता है कि भारत के विश्व कप ने हमारे आत्मविश्वास को पूरी तरह से हिला दिया। तभी से फिर से अफवाहें शुरू हो गईं।"

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जहां बारिश से बाधित 2 दिन खेले गए इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार शतक लगाए। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की टीम को कुलदीप यादव के 5 विकेट की मदद से सिर्फ 128 के स्कोर पर ही रोक दिया और 228 रन की बड़ी जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications