भारत (Indian Cricket Team) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 228 रनों से हराकर कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। भारत के लिए यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत है, तो वहीं एशिया कप के इतिहास में यह टीम की चौथी सबसे बड़ी जीत है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत
भारत की यह जीत पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 2008 में मीरपुर के मैदान पर 140 रनों से हराया था, जो अब भारत की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा भारत की पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी वनडे जीत 2017 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में आई थी, जब भारत 124 रनों से मुकाबला जीता था।
भारत ने एशिया कप में चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की
वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भारत के नाम पर ही है। भारत ने साल 2008 में हुए एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में हॉन्गकॉन्ग को 256 रनों से हराया था, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है।
एशिया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत मौजूदा संस्करण में पाकिस्तान के नाम पर दर्ज हुई है, जब उन्होंने नेपाल को 238 रनों से हराया था। एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
एशिया कप की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी पाकिस्तान के नाम पर ही दर्ज है। पाकिस्तान ने सन् 2000 में हुए एशिया कप में बांग्लादेश को ढ़ाका क्रिकेट स्टेडियम में 233 रनों से हराया था। इन तीन सबसे बड़ी जीत के बाद इस मैच का नंबर आता है जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर एशिया कप इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।