Imam Ul Haq trolled by Indian legends: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम मुश्किल स्थिति में है। पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनर के विकेट जल्दी गंवाए थे। इनमें से इमाम उल हक रन आउट हुए थे। उन्होंने जहां पर रन लेने की कोशिश की थी वहां रन हो पाना संभव नहीं था और इसी वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। उनके इस रन आउट पर कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और वसीम अकरम ने चर्चा की जो थोड़ी ही देर में मजाकिया रूप ले चुकी थी।
इमाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे हैं और इंजमाम का भी रन आउट को लेकर रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। इंजमाम को बहुत बार रन आउट होते हुए देखा गया और अधिकतर बार वह इसी तरह टाइट सिंगल लेने के चक्कर में ही आउट हुए हैं। रवि शास्त्री ने उनके नाम का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे इंजमाम रन आउट हुआ करते थे कुछ वैसा ही काम इमाम ने भी किया है तो क्या यह उनके परिवार में दौड़ता है। इस पर गावस्कर ने जो जवाब दिया वह बहुत ही ज्यादा मजाकिया हो गया।
गावस्कर ने कहा, "ये परिवार में नहीं दौड़ता है क्योंकि परिवार तो दौड़ ही नहीं सकता।"
कुलदीप यादव के खिलाफ इमाम कदमों का इस्तेमाल करते हुए क्रीज से बाहर निकले और गेंद को सीधा मिड ऑन की तरफ खेला। शॉट खेलते हुए ही वह दूसरे छोर की तरफ भागने लगे। अक्षर ने गेंद का इंतजार करने की बजाय खुद आगे की ओर बढ़कर तेजी से उसे उठाया और स्टंप की ओर दे मारा। गेंदबाज कुलदीप उस फ्रेम में कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे तो ऐसे में डायरेक्ट हिट की आवश्यकता थी। अक्षर का थ्रो इतना सटीक था कि इमाम के पास बचने का कोई रास्ता नहीं था। इमाम ने डाइव तो लगाई थी, लेकिन अक्षर के डायरेक्ट हिट ने उनका पवेलियन के लिए टिकट काट दिया था। इस रन आउट में जहां इमाम के जजमेंट की बड़ी गलती है तो वहीं अक्षर का शानदार प्रयास भी शामिल है।