Imam Ul Haq hit on helmet: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक चोटिल हो गए हैं और उन्हें एंबुलेंस के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा है। रन भागते हुए एक थ्रो सीधे इमाम के हेलमेट में आकर लगा। इसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े। गेंद उनके हेलमेट में फंस गई थी जिसे उन्होंने तुरंत निकाला लेकिन इसके बाद वह सहज नहीं दिखाई दे रहे थे। फिजियो भागते हुए मैदान में आए और इमाम की हालत को देखते हुए उन्हें मैदान से बाहर लेकर चले गए।
इमाम ने जब चोट लगने के बाद हेलमेट को उतारा था तो ऐसा नहीं लग रहा था कि उनकी चोट बहुत गंभीर है। हालांकि इसके बाद जब वह मैदान पर ही लेटे रह गए तो यह समझ आया कि मामला थोड़ा गंभीर है। फिजियो द्वारा कुछ समय तक उनके पास रहने के बाद बगी एंबुलेंस को मैदान में बुलाया गया। इमाम को इस एंबुलेंस के सहारे मैदान से बाहर लेकर जाया गया। सहज महसूस नहीं करेंगे तो उनका इस मैच में दोबारा बल्लेबाजी कर पाना मुश्किल है। हालांकि हेलमेट में चोट लगने की वजह से पाकिस्तान की टीम इस पारी में कभी भी उनके लिए कन्कशन सब्सीट्यूट का इस्तेमाल कर सकती है।
बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई और केवल 42 ओवर का ही मैच खेला जा रहा है। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 264 का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने केवल 40 गेंद में 59 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और छह छक्के शामिल रहे। आकिफ जावेद ने पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। उन्होंने केवल आठ ओवर की गेंदबाजी की थी। इमाम के जल्दी चोटिल हो जाने और कीवी टीम की कसी गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले 10 ओवर में उन्होंने कोई विकेट तो नहीं गंवाया लेकिन केवल 37 रन ही बना भी सके।