पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बताया है कि उनके प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने टीम के साथ मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों से क्या कहा था। बाबर आजम ने बताया कि इमरान खान ने 1992 वर्ल्ड कप में मिली जीत को पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ शेयर किया था और उस बारे में बात की थी।
इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्ड कप खिताब जीता था। पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। उस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे। वहीं पाकिस्तानी टीम के यूएई रवाना होने से पहले इमरान खान ने सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की थी।
इमरान खान ने हमें बताया था कि 1992 वर्ल्ड कप के दौरान टीम का माइंडसेट क्या था - बाबर आजम
बाबर आजम ने बताया कि इमरान खान ने टीम मीटिंग में क्या बातें कही थीं। उन्होंने कहा "यहां आने से पहले मीटिंग के दौरान इमरान खान ने 1992 वर्ल्ड कप में मिली जीत की यादें हमारे साथ शेयर की थीं। उन्होंने बताया कि 1992 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम का माइंडसेट क्या था और बॉडी लैंग्वेज क्या थी।"
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी आश्वस्त हैं और उनका कहना है कि वो इस बार भारतीय टीम को हरा देंगे। पाकिस्तानी टीम आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी भारतीय टीम को हरा नहीं पाई है। हालांकि बाबर आजम का मानना है कि वो काफी कॉन्फिडेंट हैं।
बाबर आजम ने कहा "भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला हमेशा काफी बड़ा होता है और दोनों ही टीमों के प्लेयर्स पर दबाव होता है लेकिन हम क्रिकेट पर फोकस करने की कोशिश करते हैं। हमें इस मुकाबले में अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम अपनी तैयारी को लेकर आश्वस्त हैं और अच्छा मुकाबला करेंगे।"