'पावरफुल लोगों ने इसे बर्बाद कर दिया'- इमरान खान ने जेल से ही लगाई PCB की क्लास

Neeraj
इमरान खान इन दिनों जेल में हैं (Pc: X@SudhirA24362887)
इमरान खान इन दिनों जेल में हैं (Pc: X@SudhirA24362887)

Imran Khan Slams PCB: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचना का सामना कर रही है। बांग्लादेश से मिली 10 विकेटों से करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ पीसीबी को भी फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीसीबी पर निशाना साधा है और इस हार को शर्मनाक बताया है।

बता दें कि इमरान खान वर्तमान में रावलपिंडी की सेंट्रल जेल अदियाला जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। वहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान इमरान ने पाकिस्तान की सीनियर टीम के मौजूदा निराशाजनक प्रदर्शन पर खुलकर बात की और इसके लिए टीम मैनेजमेंट को दोषी ठहराया।

इमरान खान ने अपने एक्स अकाउंट के हवाले से कहा, 'क्रिकेट एकमात्र ऐसा खेल है जिसे पूरा देश टीवी पर बड़ी दिलचस्पी से देखता है, लेकिन इसे भी पावरफुल लोगों ने बर्बाद कर दिया है और इस पर नियंत्रण रखने के लिए अपने लोगों को बैठा दिया गया है।'

ढाई पहले इस टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था

पाकिस्तान के पूर्व तेज ने आगे लिखा, 'पहली बार हम (पाकिस्तान) टी20 वर्ल्ड कप में टॉप चार या में टॉप आठ में जगह नहीं बना पाए और कल (25 अगस्त) हमें बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसने एक नया निचला स्तर स्थापित किया। सिर्फ ढाई साल पहले इस टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इन ढाई सालों में ऐसा क्या हुआ कि हम बांग्लादेश से 10 विकेट से हार गए? इस पूरी गिरावट का दोषी सिर्फ एक बोर्ड है।'

1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान ने इससे पहले पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था। नकवी फरवरी 2024 में पीसीबी के चेयरमैन बने थे और वह पाकिस्तान सरकार में आंतरिक मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में दर्ज की पहली जीत

गौरतलब हो कि रावलपिंडी में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश की ये टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी। इस हार के बाद से पाकिस्तान का टीम मैनेजमेंट सवालों के घेरों में आया हुआ है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now