इमरान ताहिर ने ऑल टाइम टॉप 5 स्पिनर्स और बल्लेबाजों के नाम बताए, एक भारतीय शामिल

इमरान ताहिर
इमरान ताहिर

दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने अपने ऑल टाइम टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों के नाम बताए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दिवंगत गेंदबाज अब्दुल कादिर को बेस्ट स्पिनर और एबी डीविलियर्स को बेस्ट बल्लेबाज बताया है।

स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ खास बातचीत में इमरान ताहिर ने इन पांच स्पिनर्स और बल्लेबाजों का चयन किया। 80 के दशक में पाकिस्तान में पले-बढ़े इमरान ताहिर के लिए ये स्वभाविक था कि वो अब्दुल कादिर को अपना आइडल मानें। उन्होंने कहा,

मेरे लिए अब्दुल कादिर पहले नंबर पर हैं जिनके जैसा मैं बनना चाहता था। उसके बाद दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं और तीसरे पर मुथैया मुरलीधरन हैं। वो वॉर्न और कादिर की ही तरह महान गेंदबाज थे। इसके बाद चौथे नंबर पर मैं मुश्ताक अहमद और पांचवे नंबर पर डेनियल विट्टोरी को रखुंगा।

ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में चुना जा सकता है

इमरान ताहिर ने अपने पांच बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया

इमरान ताहिर जूनियर लेवल पर पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं और मिड 2000 में दक्षिण अफ्रीका चले गए थे। इसके बाद वो वहीं बस गए और दक्षिण अफ्रीका के बेस्ट गेंदबाजों में से एक बने। इमरान ताहिर ने अपने पांच बेस्ट बल्लेबाजों का भी चयन किया और इसमें उन्होंने भारत से सिर्फ एक खिलाड़ी को जगह दी। उन्होंने कहा,

मैं सचिन तेंदुलकर समेत कई बल्लेबाजों का नाम ले सकता था लेकिन मैं उन्हीं बल्लेबाजों को इस लिस्ट में शामिल करुंगा जिनके साथ या खिलाफ मैंने खेला है। इसलिए मैं अपने पांच सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, हाशिम अमला, कुमार संगकारा और यूनिस खान को रखुंगा।

इमरान ताहिर ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि इसके बाद वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में हिस्सा लेते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन पर इंग्लैंड सीरीज के दौरान सबकी निगाहें होंगी

Quick Links