क्रिकेट के मैदान पर जब कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है तो दर्शकों की ओर अभिवादन कर उनके साथ अपनी खुशी साझा करता है। लेकिन कभी मैदान पर कुछ ऐसे भी वाकये देखने को मिलते हैं जिससे खुशी मनाने के फेर में खिलाड़ी को शर्मिंदा भी होना पड़ता है। ऐसा ही एक दृश्य साउथ अफ्रीका और प्राइम मिनिस्टर एकादश के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच के दौरान देखने को मिला।
दरअसल इस मुकाबले में दक्षिणी अफ़्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के बावजूद शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। हुआ यूं कि इस मुकाबले में पीएम एकादश की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे फिलिप दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबाडा का सामना कर रहे थे। तभी फिलिप ने उनकी गेंद पर एक शानदार पुल शॉट खेला , बता दें कि इस गेंद को अंपायर नो बॉल करार कर चुके थे। बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे ताहिर ने फिलिप के इस शॉट का शानदार कैच लपका और खुशी से दर्शकों की तरफ देखते हुए अपनी जर्सी के पीछे लिखे नाम और नंबर की तरफ इशारा किया । ऐसे में ताहिर के नो बॉल पर कैच पकड़ने के बाद जश्न मनाने पर दर्शक अपनी हंसी रोके बिना नहीं रह सके। वहीं कमेंटेटर भी उनके इस व्यवहार पर हंसने पर मजबूर हो गए। वहीं उनकी गेंदबाजी पर नज़र डालें तो वह उसमें भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 10 ओवर में 47 रन देकर महज एक विकेट हासिल किया।
बेली के अंदाज ने भी मचाया था धमालः दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए खेले गए इस मुकाबले से पहले हुए अभ्यास मैच में भी एक वाकये ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बेली के स्टांस ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था। दरअसल बेली क्रीज पर बल्लेबाजी करने ऐसे खड़े हुए थे जैसे गेंदबाज कवर की दिशा से गेंद फेंकने आ रहा हो। हालांकि इस मुकाबले में बेली ने शानदार अर्धशतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें