भारत के खिलाफ 25 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने हाल ही में एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने भारतीय टीम को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम से डरी हुई है, जिसके कारण उनको टेस्ट सीरीज हारने का डर भी सताने लगा है। मौजूदा टेस्ट सीरीज से चोटिल होने के कारण पहले ही बाहर हो चुके कंगारू टीम के तूफानी गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने पूर्ण दावे के साथ कहा है कि मेजबान टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से डरी हुई है, तभी टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी कंगारू टीम के खिलाड़ियों के साथ मौखिक टकराव करने पर तुले हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ स्टार्क ने एक प्रेसवार्ता में कहा "यह संभवतः हमारे पक्ष की तुलना में उनकी तरफ से बहुत अधिक है" इसके साथ ही उन्होंने Fox Sports के साथ बातचीत करते हुए कहा "सीरीज से पहले इसका खासा प्रचार हो रहा था, हमने सीरीज में बेहतरीन क्रिकेट खेला है साथ ही ज़बरदस्त प्रदर्शन का नमूना भी पेश किया है, लेकिन एक युवा के रूप में हम अभी भी अपने रास्ते खोज रहे हैं, हम अभी भी एक दूसरे से सीख रहे हैं, आखिरी साल खेले गए होबार्ट टेस्ट मैच के बाद से हमने क़ाबिल ए तारीफ क्रिकेट खेला है" इसके बाद तूफानी गेंदबाज़ ने भारतीय टीम की तरफ इशारा करते हुए कहा "वे हमसे डरे हुए हैं, हमने उनको जिस तरह से हराया था उसके बाद वह हमारी टीम के खिलाड़ियों के साथ मौखिक टकराव करने पर उतारू हैं, यह उनके लिए एक रक्षात्मक कदम था और ज़ाहिर सी बात है कि वह दूसरे टेस्ट मैच में सीरीज में वापस आए, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वह अभी तक बेहतरीन खेल रहे हैं" आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने इस साल जून में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी वापसी का भरोसा जताया था। जहां उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड में इस साल आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी निश्चित रूप से इस समय तस्वीर से बाहर नहीं है, इसमें वापसी के लिए मैं पूर्ण रूप से अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा हूँ" गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच पूर्ण हो चुके हैं और सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर बनी हुई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।