#2 ओपनिंग पार्टनरशिप
भारत की शुरुआत अच्छी रही, सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। रोहित तेज़ी से रन बनाए जा रहे थे, तो दूसरी तरफ़ धवन उनका साथ दे रहे थे। रोहित 44वें ओवर तक टिके रहे और 137 गेंदों पर 162 रन की पारी खेली। वहीं शिखर धवन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शिखर 12वें ओवर में कीमो पॉल का शिकार बने। धवन को आने वाले मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी वर्ना उनकी जगह केएल राहुल को मौका मिल सकता है।
#3 मध्य क्रम:
इस मैच में ये देखकर अच्छा लगा कि भारतीय टीम का मध्य क्रम ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। चौथे नंबर पर उतरे अंबाती रायडू ने 81 गेंदों पर शानदार शतक जमाया। वो जिस तरह से वेस्टइंडीज़ पर हमला बोल रहे थे वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। रायडू ने ये साबित कर दिया है कि वो ज़रूरत के हिसाब से बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अंत में कुछ तेज़ी से रन बटोरे। केदार जाधव ने बल्ले से अपने हुनर को दिखाते हुए टीम इंडिया का स्कोर 377 रन पर पहुंचा दिया।