#4 रोहित शर्मा:
रोहित शर्मा ने इस मैच में वो सब कुछ किया जिसकी टीम इंडिया को बेहद ज़रूरत थी, लेकिन वो इस मैच में दोहरा शतक नहीं बना पाए। रोहित ने इस बात की नज़ीर पेश की है कि वनडे मैच में पारी की शुरुआत कैसे की जाती है। उन्होंने 137 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 162 रन बनाए। इसके साथ ही रोहित के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया, उन्होंने वनडे करियर में 7वीं बार 150 से ज़्यादा स्कोर बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर ने 5-5 बार वनडे में 150 का आंकड़ा पार किया है।
#5 भारतीय गेंदबाज़ी
इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी की है। ख़लील अहमद ने जिस तरह की बॉलिंग की है उसका जवाब नहीं। अहमद ने दोनों तरीके से बॉल को स्विंग कराया। उनका खेल पहले के मुक़ाबले काफ़ी बेहतर दिख रहा था। उन्होंने कैरिबियाई टीम के 3 अहम बल्लेबाज़ों को पवेलियन वापस भेज दिया। ऐसा होने के बाद मेहमान टीम के पास मैच में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं मिला। कुलदीप यादव ने 3 पुछल्ले बल्लेबाज़ों को मैदान से बाहर भेज दिया। रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किए, वहीं जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला।
लेखक- अमय कुलकर्णी
अनुवादक- शारिक़ुल होदा