बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 17 जनवरी को आयोजित होगा। भारतीय टीम ने मोहाली और इंदौर टी20 मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है और इस मुकाबले को जीतकर मेजबान टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। जबकि अफगानिस्तान की टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।
पहले दोनों मुकाबले को भारतीय टीम ने 6-6 विकेटों से अपने नाम किया। दोनों मुकाबलों में शिवम दुबे का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया है। भारत के लिए सबसे चिंता की बात कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म है। पहले दोनों मुकाबलों में रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं। भारतीय टीम कल के मैच के बदलाव कर सकती है और बेंच पर बैठे गेंदबाजों को अजमा सकती है, जबकि अफगानिस्तान भी कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।
पिच और मौसम की जानकारी
चिन्नास्वामी की पिच और मैदान हमेशा गेंदबाजों के पक्ष में ज्यादा रहे है। यहाँ छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिलती है। हालांकि मैदान पर तो बल्लेबाज रनों की बारिश करेंगे लेकिन मौसम के हिसाब से कल के मैच पर बारिश का खतरा नहीं है।
संभावित एकादश
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, करीम जनत, गुल्बदीन नैयब, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, मुजीब-उर-रहमान, फज़लहक फारूकी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 6:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स18 पर देखा जा सकता है। वहीं जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।