'इसी वजह से भारत ICC ट्रॉफी...'- संजू सैमसन को लगातार नजरअंदाज करने पर फैंस का फूटा गुस्सा, BCCI को जमकर लगाई लताड़ 

Neeraj
संजू सैमसन आज के मुकाबले में भी टीम से बाहर हैं (Pc: ICC)
संजू सैमसन आज के मुकाबले में भी टीम से बाहर हैं (Pc: ICC)

Fans Trolls BCCI for Ignoring Sanju Samson in Playing XI vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आज 43वां मुकाबला आज भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान ने यह फैसला पिच की कंडीशन को देखते हुए लिया है। वहीं, इस मुकाबले में भी संजू सैमसन को भारत की प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है।

गौरतलब हो कि सैमसन इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ बेंच पर ही बैठे हुए नजर आए हैं। टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत के ऊपर भरोसा जताते हुए, इस मैच में भी उन्हें मौका दिया है। हालांकि, टीम में एक बदलाव जरूर हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिला है।

सैमसन को एक बार फिर से नजरअंदाज करने पर फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए वे अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किए जाने पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(आज भी संजू सैमसन ही हैं।)

(आईपीएल 2024 में 153 की शानदार स्ट्राइक से 520 से अधिक रन बनाने के बाद भी संजू सैमसन का इंतजार जारी।)

(दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ी आज खेल रहे हैं, डीसी के पूर्व खिलाड़ी संजू सैमसन को छोड़कर।)

(अभी भी संजू सैमसन नहीं है, यह टीम कभी नहीं सीखेगी।)

(अन्य खिलाड़ियों को कई असफलताओं के बाद भी मौके मिलते रहते हैं, जबकि संजू सैमसन को एक वार्म-अप मै के तुरंत बाद ही बाहर कर दिया गया, जबकि वह बदकिस्मत थे कि उन्हें LBW आउट दिया गया। जब आप संजू सैमसन होते हैं तो जीवन कठिन होता है। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट टीम कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पा रही है।)

(संजू सैमसन के प्रशंसकों के लिए एक और दुखद दिन। एक अभ्यास मैच में घटिया अंपायर के गलत फैसले ने भारत की वर्ल्ड कप की उम्मीदों को मुश्किल में डाल दिया। संजू का अंतहीन इंतजार।)

आज के मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now